मोहला। मोहला
विकासखंड के नवगठित ग्राम पंचायत पुत्तरगोंदीकला एवं अन्य ग्राम पंचायतों
के शासकीय उचित मूल्य दुकान का आंबटन कर दिया गया है। निर्धारित अवधि तक
प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण जांच के लिए गठित समिति द्वारा किया गया।
जांच समिति द्वारा पंचायतों के दुकान को एजेंसियों एवं समूहों को आबंटित
किए जाने के लिए चयन कर प्रस्तावित किया गया है। ग्राम पंचायत शेरपार के
शासकीय उचित मूल्य दुकान मां दंतेश्वरी खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता
सहकारी समिति शेरपार और ग्राम पंचायत पुत्तरगोंदीकला के शासकीय उचित मूल्य
दुकान जय मां अम्बे महिला स्वसहायता समूह ढोसरटोला को आबंटित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें