- क्वारेंटाईन अवधि पूरा करने के बाद श्रमिकों को मिला मनरेगा में रोजगार
क्वारेंटाईन सेंटर में पंखे, गद्दा, रजाई, तकिया एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से चारपाई की व्यवस्था किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए ग्राम के कोटवार, सरपंच, मितानीन, एएनएम, रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव द्वारा प्रतिदिन सुबह - शाम गांव में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना के संकमण से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गांव के सभी शासकीय भवनों एवं मोहल्लों को सेनेटाईजेशन किया जा रहा है।
राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत महाराजपुर और आश्रित ग्राम भोथीपारकला के क्वारेंटाईन सेंटर प्राथमिक शाला भवन अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के लिए आश्रय का जरिया बना। जहां से श्रमिकों को कोरोना संक्रमण जैसे परिस्थितियों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा जैसी सुविधाएं मिली। साथ ही क्वारेंटाईन की अवधि पूरा करने के बाद उन्हें मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराया गया। इन क्वारेंटाईन सेंटर में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को सुबह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से योग, व्यायाम कराया जाता था। प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद सुखा नाश्ता चना गुड़ दिया जाता था।
- कोरोना बचाव दल का गठन -
- श्रमिको के लिए भोजन व्यवस्था -
- सामाजिक दूरी का पालन -
- क्वारेंटाईन सेंटर की चौकीदारी -
- चिकित्सा व्यवस्था -
- क्वारेंटाईन अवधि पूर्ण होने के बाद मनरेगा में मजदूरी व्यवस्था -
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें