राजनांदगांव । डोंगरगांव विकासखंड की 2 ग्राम पंचायत तथा विकासखंड छुरिया की 3 ग्राम पंचायत में शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन के लिए 17 फरवरी 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। डोंगरगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत चिद्दो एवं धौराभांठा तथा विकासखंड छुरिया की ग्राम पंचायत कन्हारपुरी, कल्लुटोला और खुर्सीपार में राशन दुकानों का आबंटन किया जाना है। इच्छुक एजेंसी वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां (लेम्पस), प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, ग्राम पंचायतों, महिला स्व सहायता समूहों तथा अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों द्वारा इन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान चलाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। दुकान चलाने के लिए विहित प्रारूप में आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव में निर्धारित तिथि 17 जुलाई तक जमा किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाईट www.khadya.cg.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें