- रबी और खरीफ मौसम में फसल लेने से किसानों की आमदनी में हुई वृद्धि
क्रेडा
ऊर्जा विभाग के महत्वपूर्ण सौर सुजला योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न
क्षेत्रों में जहां विद्युत कनेक्शन पहुंचने के कारण किसानी कार्यों को
करने में सुविधा मिली है। सौर सुजला योजना गांव में पहुंचने से फसल उत्पादन
में बढ़ोतरी हुई है। क्रेडा द्वारा जिले में सौर सुजला योजना के अंतर्गत 3 एचपी एवं 5 एचपी के 2684
कृषकों के यहां सोलर पंप लगने से जल उपलब्ध होने के कारण किसानों को फसल
उत्पादन करने में सुविधा मिली है तथा दुगुने फसल के उत्पादन से आय में
वृद्धि हुई है। सोलर पंप लगने से ऐसे क्षेत्र जहां किसान एक ही निर्धारण
समय (खरीफ फसल) में फसल ले पाते थे आज उन्हीं क्षेत्रों में किसान (रबी फसल, खरीफ फसल) दोनों समय का फसल ले पा रहे हैं। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें