गांव में बच्चे सोलर होम लाईट के माध्यम से कर सकेंगे पढ़ाई
राजनांदगांव।कोविड-19
के कारण लॉकडाउन अवधि के दौरान नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा के शेष कार्या को
भारत सरकार द्वारा छूट प्रदाय किया गया है। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में
निवासरत शेष बचे हुए परिवारों के घरों में सोलर होम लाईट संयंत्र प्रदान और
स्थापित कर जिले को शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया। जिले के गांवों में
पेयजल व्यवस्था के लिए स्थापित सोलर ड्यूल पंपों को तथा आपातकालीन बिजली
प्रदाय करने के उद्देश्य से लॉकडाउन अवधि में लॉकडाउन के नियमों का पालन
करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों के लिए नियुक्त कलस्टर टेक्नीशियन के माध्यम से
सतत् रूप से संचालन, संधारण किया जा रहा है। ग्रामवासियों को पेयजल एवं
ग्रामों में स्थापित सौर संयंत्र के माध्यम से प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध
कराया गया है।
क्रेडा ऊर्जा विभाग के महत्वपूर्ण सौभाग्य योजना के अंतर्गत राजनांदगांव
जिले के सुदूर वनांचल दूरस्थ गांवों और मजराटोलों में निवासरत बैगा
जनजातियों को प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सोलर होम लाईट के माध्यम
से विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। रहवासियों के प्रत्येक परिवार को 5
नग एलईडी लाईट, एक नग फेन एवं मोबाईल चार्जिंग, टीवी कनेक्शन साकेट प्रदान
कर लाभान्वित किया गया है। इन क्षेत्रों मेें निवासरत 852 परिवार लाभान्वित
हो रहे हैं। साथ ही गांव में निवासरत परिवार के बच्चों को सोलर होम लाईट
के माध्यम से पढ़ाई करने में सहायता भी मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें