रायपुर, 27 अप्रैल 2020 । राज्य
में चालू सीजन के दौरान अब तक एक करोड़ 13 लाख रूपए की राशि के 3 हजार 752
क्विंटल महुआ फूल (सूखा) का संग्रहण हो चुका है। राज्य में इस वर्ष 2 लाख
65 हजार 75 क्विंटल महुआ फूल (सूखा) के संग्रहण होने का लक्ष्य निर्धारित
है। उल्लेखनीय है कि राज्य में ग्रामीण वनवासियों के हित के लिए राज्य शासन
द्वारा हाल ही में अहम निर्णय लेते हुए महुआ फूल के संग्रहण दर को 17 रूपए
से बढ़ाकर 30 रूपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें