कलेक्टर श्री मौर्य की अपील
राजनांदगांव । कलेक्टर
श्री जयप्रकाश मौर्य ने कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट पूर्ण समय में
सहायता के इच्छुक दानदाताओं से राशन सामग्री और नगद राशि की जगह कोरोना
पीडि़तों के इलाज के लिए उपयोगी जरूरी मेडिकल सामग्री दान करने की अपील की
है।
कलेक्टर
श्री मौर्य ने आज यहां अपने अपील में कहा कि आंशिक रूप से छूट मिलने की
वजह से आम लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। भविष्य में कोरोना वायरस के
संक्रमण बढऩे की आशंका है। इस स्थिति में कोरोना पॉजिटिव के इलाज में उपयोग
होने वाले चीजों की जरूरत पड़ेगी। श्री मौर्य ने कहा कि राजनांदगांव के
पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों
के इलाज के लिए कोविड-19
अस्पताल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि हमें एन 95
मास्क, सर्जिकल ग्लब्स तथा पीपीई किट सहित अन्य जरूरी चीजें की जरूरत
पड़ेगी। इच्छुक दानदाता अधिकृत एजेंसियों से इन सामग्री की खुद खरीदी कर
बतौर सहायता दान दे सकते हैं। श्री मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों के
दानदाताओं से भी इसी तरह की सामग्री खरीदकर दान के रूप में देने की अपील की
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें