- चेक पोस्ट और सीमा से लगे गांव में कड़ी निगरानी के दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर श्री मौर्य ने बागनदी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वहां तैनात अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहां की अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को राज्य में प्रवेश नहीं करने देना हैं। केवल एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं में लगे खाद्य सामग्री वाले वाहनों को ही सीमा पार करने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सीमा से लगे गांव पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। चेकपोस्ट पर स्वास्थ्य टीम चौबीस घण्टे तैनात की गई है। सीमा पार करने वाले आवश्यक वस्तुओं के वाहनों की जानकारी एंट्री की जा रही है। श्री मोर्य ने सड़क चिरचारी राहत कैम्प का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने रसोई भंडार कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें