अन्य राज्यों एवं जिलों से लगभग 522 शरणार्थियों को दी जा रही सुविधाएँ
विकासखण्ड बीजापुर में संचालित सांस्कृतिक भवन के राहत शिविर में रुके श्री बच्चा पटेल पिता नकुन पटेल ने बताया कि उड़ीसा के बलांगीर जिले के निवासी है। वे हाऊसिंग बोर्ड में काम करने आये थे। लॉकडाउन के चलते बालक आश्रम भोपालपटनम में फँस गए लेकिन शासन-प्रशासन ने हम लोगों को रुकने, खाने पीने की व्यवस्था की है। श्री पटेल ने इसके लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त भी किया। इसी प्रकार श्री चेनम मनोज पिता लिंगा जिला गढ़चिरोली निवासी ने बताया कि वे मजदूरी के लिए भोपालपटनम आए थे। लॉकडाउन में फंस गए विकासखण्ड भोपालपटनम के बालक आश्रम भोपालपटनम में उनको और उनके साथ आये लोगों के रूकने की व्यवस्था शिविर में की गयी है, जहां पर शासन द्वारा रहने और खाने-पीने की सुविधा अच्छे से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि शिविर में हम लोगों को खाने-पीने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री और राज्य शासन की सराहना भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें