- मुख्यमंत्री सहायता कोष मेें दान का सिलसिला जारी
रायपुर, 07 अप्रैल 2020। कोरोना
वायरस की देशव्यापी लड़ाई में विभिन्न संगठनों एवं लोगों ने महामारी
नियंत्रण एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 23.34
लाख रूपए की सहयोग राशि जमा किए हैं। इनमें क्वीन्स ग्रीन एस्टेट प्रायवेट
लिमिटेड के श्री महेश बाधवानी द्वारा 11 लाख रूपए, आरती स्पंज एण्ड पाॅवर
लिमिटेड द्वारा 3 लाख रूपए, ’साथी’ समाज सेवी संस्था द्वारा एक लाख 21 हजार
रूपए, आनंद इंटरप्राइजेस महाराष्ट्रीयन तेली समाज द्वारा एक लाख रूपए,
ह्यूमन अलाएस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के श्री सुमित गोयल द्वारा एक लाख
रूपए, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ द्वारा एक लाख एक हजार
रूपए प्रदान किया गया है। इसी तरह शक्ति छत्तीसगढ़ विप्र महिला मण्डल
द्वारा 51 हजार रूपए, कुरूद निवासी श्री जितेन्द्र अग्रवाल द्वारा एक लाख
11 हजार रूपए, रायपुर निवासी रणनीत तलवार पुत्र श्री दीपक तलवार ने अपने
जन्म दिवस के अवसर पर 2 लाख 50 हजार रूपए और रायपुर निवासी नम्रता सिंह के
द्वारा अपनी पुत्री आस्था सिंह के जन्म दिवस पर एक लाख रूपय की सहायतार्थ
राशि जमा किए है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस सहायता हेतु सभी का आभार
व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें