राजनांदगांव 03 अप्रैल 2020। कलेक्टर श्री जयप्रकाश
मौर्य के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के
सभी बाल गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर को सेनेटाइज किया गया। राजनांदगांव शहर
के विभिन्न स्थलों को लगातार सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। नगर
निगम आयुक्त, हमाल पारा, श्री चंन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि आज मानव मंदिर
चौक, जुनी हटरी, फ्रुट मार्केट, नोहर पान सेंटर, सिनेमा लाइन, आजाद चौक,
भारत माता चौक, तिरंगा चौक, मामा भांजा मजार, पुराना गंज लाईन, लखोली नाका
चौक से पुन: पुराना गंज चौक के दोनों तरफ , पुराना गंज चौक, बालोद रोड बस
स्टैंड, व्यवसायिक परिसर, उदयाचल हाट बाजार, नंदई चौक, मोहारा ओवरब्रिज
बाईपास रोड के नीचे को सेनीटाइज किया गया।
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020
बाल गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर को किया गया सेनेटाइज : शहर के विभिन्न स्थलों को किया गया सेनीटाईज राजनांदगांव 03 अप्रैल 2020 कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के सभी बाल गृह एवं सखी वन स्टॉप सेंटर को सेनेटाइज किया गया। राजनांदगांव शहर के विभिन्न स्थलों को लगातार सेनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त, हमाल पारा, श्री चंन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि आज मानव मंदिर चौक, जुनी हटरी, फ्रुट मार्केट, नोहर पान सेंटर, सिनेमा लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, मामा भांजा मजार, पुराना गंज लाईन, लखोली नाका चौक से पुन: पुराना गंज चौक के दोनों तरफ , पुराना गंज चौक, बालोद रोड बस स्टैंड, व्यवसायिक परिसर, उदयाचल हाट बाजार, नंदई चौक, मोहारा ओवरब्रिज बाईपास रोड के नीचे को सेनीटाइज किया गया। क्रमांक 260-उषा किरण/निखलेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें