राजनांदगाँव! पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज का महापौर हेमा देशमुख जी ने निरीक्षण किया, एवं मेडिकल कॉलेज के मांग के अनुसार 2 E-टॉयलेट एवं स्टाफ अपार्टमेंट के लिए डस्टबिन का प्रबंध कराया गया और आवश्यकता के अनुसार नगर निगम द्वारा पानी की आपूर्ति करने हेतु कमिश्नर को निर्देशित किया ।
उक्त अवसर पर मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट ने महापौर जी को जानकारी दी की कोरोना वायरस से लड़ने के लिये कॉलेज प्रबंधन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की गयी है जिसके तहत कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए 150 बेड की व्यवस्था रखी गयी है , जिसमे 30 बेड पुरुष कोरोना पोसिटिव, 30 बेड महिला कोरोना पोसिटिव के लिए, 30 बेड पुरुष, 30 बेड महिला कोरोना संदिग्ध के लिए साथ ही 30 बेड ICU के लिए (कुल 150 बेड) रखा गया है एवं 31 मार्च से ओपीडी की भी शुरवात होरही है ।
उक्त अवसर पर मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट ने महापौर जी को जानकारी दी की कोरोना वायरस से लड़ने के लिये कॉलेज प्रबंधन द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की गयी है जिसके तहत कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए 150 बेड की व्यवस्था रखी गयी है , जिसमे 30 बेड पुरुष कोरोना पोसिटिव, 30 बेड महिला कोरोना पोसिटिव के लिए, 30 बेड पुरुष, 30 बेड महिला कोरोना संदिग्ध के लिए साथ ही 30 बेड ICU के लिए (कुल 150 बेड) रखा गया है एवं 31 मार्च से ओपीडी की भी शुरवात होरही है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें