ले वो वादें गरीबी मिटा देंगे,
ले वो वादें बेरोजगारी मिटा देंगे,
लो वो वादें भ्रष्टाचार मिटा देंगे,
हम नया हिन्दुस्तान बना देंगे ।
ले वो वादें कुपोषण मिटा देंगे,
ले वो भारत को साक्षर बना देंगे,
ले वो वादें बीमारी पर काबू पा लेंगे,
हम नया हिन्दुस्तान बना देंगे ।
ले वो वादें देशद्रोहियों को मिटा देंगे,
ले वो वादें अपराध जड़ से मिटा देंगे,
ले वो वादें दुश्मनों के छक्के छुड़ा देंगे,
हम नया हिंदुस्तान बना देंगे ।
ले वो वादें सबको साथ रहना सिखा देंगे,
ले वो वादें देशभक्ति का पाठ सबको पढा देंगे,
ले वो वादें उत्साह सबमे जगा देंगे,
हम नया हिन्दुस्तान बना देंगे ।
सौरभ कुमार ठाकुर (बालकवि एवं लेखक)
मुजफ्फरपुर, बिहार
मो0- 8800416537
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें