मेघ ज्‍योति
  • आमुख
  • कहानी
  • आलेख
  • इ्रग्लिश समाचार
  • निर्णय
  • धमतरी
  • बालोद
  • दुर्ग
  • रायपुर
  • राजनांदगांव

मुख्‍य समाचार

1 रायपुर। बच्चों के विकास मे प्रमुख भूमिका निभा रहा सजग कार्यक्रम : ऑडियो क्लिप के माध्यम से सुनाए जा रहे प्रेरक संदेश,रायपुर। मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ की 12 वीं कड़ी का प्रसारण 8 नवम्बर को : लोकवाणी ’बालक-बालिकाओं की पढ़ाई, खेलकूद, भविष्य’ विषय पर केन्द्रित होगी,राजनांदगांव। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया 4 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे मिशन अमृत योजना के तहत 8.5 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण ,राजनांदगांव : उपायुक्त कृषि विभाग डॉ. सोनकर ने किया गोधन न्याय योजना के कार्यों का निरीक्षण : योजना की सफलता का मूल मंत्र गौठानों का सफल संचालन, राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 65 हजार किसानों के खाते में 178 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को दिया राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का निमंत्रण


रायपुर, । महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बेनर्जी से कोलकता में उनके निवास में सौजन्य भेंट कर उन्हें और मंत्री मण्डल के सदस्यों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 27 दिसम्बर से होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। श्रीमती भेंड़िया ने पश्चिम बंगाल के लोक कलाकरों को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले नृत्य महोत्सव में शामिल होने का भी आग्रह किया। सुश्री बेनर्जी से मुलाकात के दौरान श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि राष्ट्रीय आदिवसी नृत्य महोत्सव से एक-दूसरे की संस्कृति और परम्पराओं को जानने और संवर्धन का अवसर मिलेगा ।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित हो रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। वहीं राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने राज्यों के आदिवासी नर्तक दलों को इस आयोजन में भेजने का अनुरोध भी किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ में 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाले नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल का निमंत्रण देने का जिम्मा राज्य के मंत्रियों और विधायकों को सौपा हैं। 


प्रस्तुतकर्ता Suresh Sarved पर 9:04 pm
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें!Twitter पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें
लेबल: रायपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

टिप्पणी पोस्ट करें

नई पोस्ट पुरानी पोस्ट मुखपृष्ठ
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

अनुवाद

अन्‍य लिंक साहित्‍य कला संस्‍कृति

http://vicharvithi.com/

कुल पेज दृश्य

पिछला

लेबल

अभनपुर अम्बिकापुर अहिवारा आलेख कटघोरा कबीरधाम कविता कांकेर कोण्डागांव कोरबा कोरिया खैरागढ़ गरियाबंद घुमका जगदलपुर जशपुर जशपुर नगर जांजगीर - चांपा डोंगरगढ़ डौंडीलोहारा दंतेवाड़ा दुर्ग धमतरी निर्णय बलरामपुर बलौदा बाजार बालोद बीजापुर बेमेतरा महासमुंद राजनांदगांव रायपुर संबोधन साहित्‍य साहित्‍य ( कहानी ) साहित्‍य (आलेख ) ) सुकमा सूचना सूरजपुर English news English news Raipur

मेरे बारे में

Suresh Sarved
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

ब्लॉग संग्रह

संपादक सुरेश सर्वेद सम्पादकीय कार्यालय गली नं. - 5, एकता चौंक ममता नगर राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़ ) पिन - 491- 441

सरल थीम. Blogger द्वारा संचालित.