बालोद । राज्य शासन के खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और कलेक्टर श्रीमती रानू साहू आज गुरूर विकासखण्ड के मिर्रीटोला, कनेरी, गुरूर और धनोरा धान खरीदी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण कर वहॉ उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में तराजू बंाट, आर्द्रतामापी यंत्र, बारदाना की उपलब्धता और धान के रखरखाव आदि का अवलोकन किया। उन्होंने धान विक्रय के लिए पहुॅचे किसानों से रू-ब-रू होकर बातचीत की। किसानों ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र में कोई शिकायत नहीं है।
खाद्य सचिव और कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों में अपने समक्ष आर्द्रतामापी यंत्र से धान की आर्द्रता का माप कराया। धान निर्धारित मानक के अनुरूप पाया गया। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 69 सहकारी समितियों के 110धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से खरीदी का कार्य किया जा रहा है। समितियों में बारदाना उपलब्ध है। समितियों में हमाल पर्याप्त है। निरीक्षण के अवसर पर उप पंजीयक सहकारिता श्री मुकेश कुमार ध्रुव, जिला विपणन अधिकारी श्री शशंाक सिंह, जिला खाद्य अधिकारी श्री विजय किरण, सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री आर.के.आलेन्द्र आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें