बालोद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) श्रीमती रानू साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 हेतु जिले के नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद बालोद, दल्लीराजहरा तथा नगर पंचायत गुरूर, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा, डौण्डी, चिखलाकसा, अर्जुन्दा के लिए सामान्य प्रेक्षक श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा संचालक तकनीकी शिक्षा एवं व्यय प्रेक्षक श्री गिरीश कोल्हे संयुक्त संचालक को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक के लिए लाईजनिंग अधिकारी श्री विकास देशमुख सहायक संचालक कौशल विकास और व्यय प्रेक्षक के लिए लाईजनिंग अधिकारी श्री अनिल पाठक कोषालय अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें