नन्ही गायिका आरू साहू के
राज्य गीत ‘‘अरपा पैरी के धार’’
के मधुर गायन से सांस्कृतिक संध्या की
हुई शुरूआत
राजनांदगांव 11 नवम्बर 2019 ! शिवनाथ नदी के किनारे
मोहारा में आज तीन दिवसीय शिवनाथ महोत्सव और कार्तिक पुन्नी मेला शुरू हो
गया। कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य ने महोत्सव का शुभारंभ किया। जिला
प्रशासन और नगर निगम राजनांदगांव द्वारा आयोजित इस महोत्सव की पहली
सांस्कृतिक संध्या में धमतरी जिले की नन्ही गायिका आरू साहू ने राज्यगीत
‘‘अरपा पैरी के धार’’ गाकर सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत की। भिलाई की
बालिका अन्वेषा भाटिया ने शिव तांडव नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। श्री
महेश्वर दास साहू के लोकमंच के कलाकारों ने आकर्षक कार्यक्रम किए। मनमोहक
आदिवासी नृत्यों का प्रस्तुतिकरण भी हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम
राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष श्री शिव वर्मा, पुलिस
अधीक्षक श्री बीआर धु्रव, वन मंडलाधिकारी राजनांदगांव श्री बीपी सिंह, अपर
कलेक्टर श्री ओंकार यदु, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित अन्य
जनप्रतिनिधि, कला प्रेमी नागरिक और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें